मनोज नौडियाल
श्रीनगर।11 जनवरी 2024 को शहीद नागेन्द्र सकलानी, मोलू भरदारी शहादत दिवस की तैयारी के लिए दिनांक 10 जनवरी 2024 को बिभिन्न संगठनों की श्रीनगर (गढ़वाल) में बैठक सम्पन्न हुई जिसमें कार्यक्रम के संयोजक अनिल स्वामी, सह संयोजक रामपाल रावत के अतिरिक्त उत्तराखंड किसान सभा के प्रान्तीय महामंत्री गंगाधर नौटियाल, सीटू के पौडी़ जनपद के जिलामंत्री देवानन्द नौटियाल, बिभिन्न कर्मचारी संगठनो, व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि यों ने भाग लिया, बैठक में मंच, माइक,आदि व्यवस्थाये की गई। संयोजक मंडल ने सभी कर्मचारी संगठनों , सामाजिक संगठनों, महिलाओं, छात्रों व बुद्धिजीवियों के साथ प्रदेशभर की तमाम संघर्षशील संगठनों से कार्य क्रम में भागीदारी करने की अपील की ग ई।कार्यक्रम सुबह 11बजे से डालमियां धर्मशाला से रैली प्रारम्भ होकर बिभिन्न मार्ग से होकर, रामलीला मैदान में पंहुचेगी, जहां पर जनसभा होगी।