मनोज नौडियाल
देहरादून।मनवीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट और आगाज़ फाउंडेशन ने 5000 बीज बम लगाने की शपथ ली मनवीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट संस्था ने महाराणा प्रताप स्टेडियम में बीज बम का कार्यकर्म किया और उसके आस-पास लगाए गए साथ ही, कुछ आयुर्वेदिक पौधे भी लगाए गएइस अवसर पर नीरज गुप्ता , जीएम प्रशासन राष्ट्रीय खेल राजेश ममगाई ,प्रधान अध्यापक ,महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज सारिका, आगाज़ फाउंडेशन से जगदंबा प्रसाद मैठाणी तथा मनवीर कौर चैरिटेबल की अध्यक्षा रमन प्रीत, आचार्य सुशांत राज, कुंवर दीप सिंह, सुषमा थापा जी, अरुण ठाकुर जी, मिनी चावला, नरेन्द्र भंडारी, मिस्टर शर्मा, कृष्ण अरोड़ा जी, अक्षत बंसल जी, अंजू भरतरी,, आरती, जायसवाल, प्रेरणा रावत, वंदना बिष्ट, रुक्मणी नजमा परवीन आदि उपस्थित रहे ।