09 कुल्हाड़ जिला पंचायत प्रत्याशी महेन्द्र राणा को क्षेत्र में मिल रहा अपार जनसमर्थन

आज 09 कुल्हाड़ जिला पंचायत प्रत्याशी महेन्द्र सिंह राणा ने अपने जनसम्पर्क चुनाव प्रचार प्रसार के अन्तर्गत ग्राम लंगूरी डाबर जमेली धारी पाली लोशण मलेथा तोली तूणीखाल चौण्ड दिउसा आदि का अपने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान जनता द्वारा फूल मालाओं से उनका हार्दिक स्वागत किया महेन्द्र राणा को क्षेत्र में अपार जनसमर्थन मिल रहा हैं।

जन सम्पर्क अभियान के दौरान राणा ने कहा कि हम सबने मिलकर द्वारीखाल विकासखण्ड को देश एवं प्रदेश में सम्मान दिलाया हैं जो कि आप सबकी मेहनत सहयोग एवं समर्थन से ही सम्भव हुआ हैं। आप लोगों का प्यार एवं आर्शीवाद इस प्रकार बना रहे आगामी 28 तारिख को 09 कुल्हाड़ सीट से मेरे चुनाव चिन्ह उगता सूरज पर अपने आशीर्वाद की मोहर लगाकर क्षेत्र के विकास में सहयोग करें तथा अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। क्षेत्र भ्रमण में पूर्व जि0पं0स0 कुलभूशण निवर्तमान प्रधान कमलेश्वरी देवी , नीलम देवी, जगमोहन देवरानी, रवीन्द्र डोबरियाल, प्रभाकर डोबरियाल, विजय सिंह, यशपाल सिंह, रेखा देवी, मनमोहन सिंह, सोहन सिंह, कोमल सिंह, भारत सिंह, भूपाल सिंह, सरोजनी देवी, राधा देवी, ताजवीर सिंह, रणजीत सिंह, सूरजीत सिंह, परमवीर सिंह,एवं बड़ी संख्या में मातृशक्ति स्थानीय निवासी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *