कोटद्वार – भारतीय दलित साहित्य अकादमी गढ़वाल मंडल की बैठक पदमपुर सुखरो में हुई , सभा की अध्यक्षता अकादमी के मण्डलीय अध्यक्ष (गढ़वाल) सुरेन्द्र लाल आर्य ‘सर्वोदयी पुरूष’ ने व संचालन अकादमी के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी ने किया ।
इस अवसर पर महात्मा ज्योतिबा फूले के विचारों के प्रवाह एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु श्री मदन कुमार शिल्पकार, प्रदेश अध्यक्ष, एस सी/एस टी एम्प्लाइज एसोसिएशन उत्तराखण्ड (निवासी रामनगर) को महात्मा ज्योतिबा फूले उत्तराखण्ड सम्मान से सम्माननित किया गया । सम्मान स्वरूप पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र भेंट किया गया ।
सभा को सम्बोधित करते हुए आर्य गिरधारी लाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट (पंजीकृत) कोटद्वार के ट्रस्टी वयोवृद्ध बचन सिंह गुसाईं ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फूले व वीरांगना सावित्री बाई फुले ने महिलाओं एवम दलितों के लिए शिक्षा के द्वार खोले,श्री मदनकुमार शिल्पकार ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फूले का कहना था कि शिक्षित समाज ही उचित और अनुचित में भेद कर सकता है, समाज मे उचित और अनुचित का भेद होना चाहिए ताकि आदर्श समाज का निर्माण किया जा सके । सभा को सुरेन्द्र लाल आर्य ‘सर्वोदयी पुरूष’, प्रमोद चौधरी, बीर सिंह ने संबोधित किया । सभा मे राजीव कुमार, राकेश कुमार, चंदन टमटा रामनगर, मनोज सिंह, आलम सिंह व अमरीका सिंह आदि मौजूद थे ।