पुराने कलेक्ट्रेट भवन को हैरिटेज भवन के रूप में संरक्षित किये जाने हेतु प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रू0 200ः00 लाख धनराशि की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।
जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने बताया कि जनपद मुख्यालय स्थित बिट्रिश कालीन कलेक्ट्रेट भवन को हैरिटेज भवन के रूप में संरक्षित करने हेतु शीघ्र ही कार्य का प्रारंभ किया जायेगा, इस हैरिटेज भवन में ऐतिहासिक जानकारी के साथ पहाड़ी संस्कृति से जुड़ी जानकारियों का समावेश कर आंगतुकों को उपलब्ध करायी जायेगी। पुराने कलेक्ट्रेट भवन को हैरिटेज भवन के रूप में संरक्षित करने से स्थानीय निवासियों के साथ-साथ पौड़ी आने वाले पर्यटक बिट्रिश कालीन भवन का दीदार कर सकेंगे।