उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार एवं जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पौड़ी गढ़वाल के आदेशानुसार सिविल जज सीनियर डिवीजन/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पौड़ी गढ़वाल नाज़िश कलीम के द्वारा दिनांक 15 सितम्बर 2025 को अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस के अवसर पर स्थान हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय पौड़ी परिसर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
सामूहिक गौरव की प्रेरणा के लिए कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से की गई तथा न्याय समानता स्वतंत्रता और बंधुत्व के प्रति प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए लोकतंत्र के लिए शपथ दिलाई गई
शिविर में सचिव महोदया द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को लोकतंत्र दिवस पर जानकारी देते हुए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस प्रत्येक वर्ष 15 सितंबर को दुनिया भर में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य सरकारों को लोकतंत्र को मजबूत और सुदृढ़ बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। लोकतंत्र में सभी नागरिकों की भागीदारी आवश्यक है। यह संसदों की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करने और न्याय, विकास, मानवाधिकार और शाति प्रदान करने के अवसर प्रदान करता है। भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। यहाँ की संघीय सरकार प्रत्येक पाँच वर्ष के अंतराल पर मतदान के माध्यम से चुनी जाती है। देश के नागरिक / मतदाता इस चुनावी प्रक्रिया में सीधे तौर पर भाग लेते हैं। साथ ही सचिव महोदया द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को 18 वर्ष के उपरांत अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने संबंधी जानकारी दी गई साथ ही शिविर में
नालसा थीम “एक मुट्ठी आसमान” तथा “लोकपाल” शॉर्ट वीडियो एंटी ड्रग वीडियो, डाउन अभियान के अंतर्गत “तुम गिरना मत” शॉर्ट वीडियो एवं “Drug Awareness And Wellness Navigation for a Drug-free india Scheme 2025″ शॉर्ट वीडियो चलाकर भी छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया
जिसके उपरांत बच्चों के निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्रदान करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त शिविर में नालसा (नशीली दवाओं के दुरुपयोग के पीड़ितों के लिए कानूनी सेवाएं और नशीली दवाओं के खतरे का उन्मूलन), योजना, 2015 तथा महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम,निषेध,और निवारण) अधिनियम, 2013, नालसा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 15100, बड़े पैमाने पर जनता को यातायात नियमों और स्पीड लेन अनुशासन और सड़क सुरक्षा उपाय और नियमों के संबंध में, साइबर अपराध, सुरक्षित दवाएं:सुरक्षित जीवन अभियान तथा Generic Drugs: Effective, Economical and Essential आदि अभियान के संबंध में भी जानकारी दी गई
इस अवसर पर परिसर निदेशक हे0नं0ब0 गढ़वाल विश्वविद्यालय डॉ0 यू0सी0 गैरोला, श्रीमान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 शिव मोहन शुक्ला, चिकित्सा अधिकारी मेंटल हेल्थ कार्यक्रम, डॉ0 आशीष गोसाई, डेंटल सर्जन और एन0ओ0एच0पी0, डॉ शशांक उनियाल, जिला समन्वयक पी0सी0पी0एन0डीटी0 श्री आशीष रावत, जिला सलाहकार एन0सी0डी0 कार्यक्रम, श्रीमती श्वेता गोसाई, रिटेनर अधिवक्ता कुसुम नेगी, पुलिस उपनिरीक्षक प्रवीण रावत, तथा पी0एल0बी0/अधिकार मित्र कुमारी यशोदा, अमीषा, तथा स्नेहा आदि उपस्थिति रहे