मनोज नौडियाल
लक्ष्मणझूला।श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा “मिशन मर्यादा” के तहत समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत धार्मिक व पर्यटक स्थलों में हुड़दंग करने वाले, गंदगी करने वाले तथा मादक पदार्थों का सेवन कर लोक शान्ति को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में आज दिनांक 24.12.2023 को थाना लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान गंगा किनारे हुक्का पीकर हुड़दंग कर रहे 04 व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई।आगे भी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।