मनोज नौडियाल
लखपति दीदी सम्मेलन का आयोजन
कोटद्वार/रामनगर। रामनगर के जस्सा गांजा के ग्रीन विच नामक स्थान में श्रीमती आशा नौटियाल प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा के निर्देशानुसार एवं अलका जीना की अध्यक्षता में लखपति दीदी सम्मेलम का आयोजन हुआ। सम्मेलन में अलका जीना ने आशा का स्वागत करते हुए कहा कि मोदी ने महिला सशक्तिकरण के अभूतपूर्व कार्य किया है भावना मेहरा ने पंच प्राणों के विषय में बताया।मोहनी पोखरिया ने समूह की प्रशंसा करते हुए कहा ड्रोन के विषय में बताया।मुख्य अतिथि श्रीमती आशा नौटियाल ने मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि विश्व आज मोदी जी को एक ताकतवर नेता के रूप में देखते हैं । मोदी जी का लक्ष्य है कि 3 करोड़ महिलाओं को लखपति बनाना है। उन्होंने रक्षाबंधन को सशक्त महिला दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।मंच का संचालन श्रीमती पूनम जोशी प्रगति जैन,निधि मेहरा तथा आशा रावत ने किया।इस कार्यकम में मोहनी पोखरिया,भावना मेहरा , बेला तोलिया रुचि गिरी कल्पना बोरा, विजय लक्ष्मी, श्री दीवान सिंह बिष्ट राकेश नैनवाल किरण रावत रेखा रावत, मिडिया प्रभारी राकेश नैनवाल विनीता वर्मा उपस्थित रहे ।सभी जिले के पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।