मनोज नौडियाल
कोटद्वार। नगर निगम के सभागार में नगर निगम ठेकेदार संघ की बैठक आहूत की गयी बैठक में नयी कार्यकारिणी का गठन करते हुए नगर ठेकेदार संघ के अध्यक्ष में कुलदीप बंसल,सचिव पद पर राजपाल असवाल, कोषाध्यक्ष पद पर पंकज चौधरी को नियुक्त किया गया। इस मौके पर राजीव कोठारी ,अरविंद बंसल,किशोर लखेड़ा, नन्द किशोर डबराल, देवेन्द्र पाल सिंह नेगी,पदम गुप्ता,विनोद रावत,दिलबर सिंह रावत, जयप्रकाश रावत, इंद्र मोहन रावत, दलीप बेबनी,विजयपाल सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।