बीते दिनों कोटद्वार के कोड़िया क्षेत्र से चोरी हूए ट्रैक्टर की घटना को गम्भीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौब के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द सुयाल के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक विभव सैनी के पर्यवेक्षण व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मनव्वर हसन व सुऐब को चोरी के ट्रैक्टर, दो ट्राली व एक मोटर साईकिल के साथ दुक्वाडी पुल झबरेड़ा जनपद हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम कोटद्वार आये और यहां कौडिया पुल के पास में एक टैक्टर लाल रंग का खड़ा था। आस-पास रैकी कर टैक्टर चुराने के बाद ट्रैक्टर को देववन्द ले गये और उसको भट्टे के पास छुपा दिया। कांवड़ यात्रा चल रही थी इसलिए इस ट्रैक्टर को हम कहीं बेच नहीं पाये। हम कल इस टैक्टर को बेचने के लिए ले जा रहे थे। इसी दौरान पौड़ी पुलिस ने हमें पकड़ लिया। पुलिस ने अभियुक्तों से एक केरेक्टर, दो ट्राली एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली पुलिस को दस हजार रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मेहराजुद्दीन, मुख्य आरक्षी हेमन्त कुमार, सतेन्द्र यादव, चेतन सिंह व दीपक कुमार शामिल हैं।