कोटद्वार। देहरादून के वेनटेज हॉल गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल की दस छात्राऔ ने वर्ल्ड स्कॉलर्स कप दोहा ग्लोबल राउंड प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में कोटद्वार नगर के प्रमुख व्यवासायी गौरव भाटिया उर्फ (बंटी भाई) की सुपुत्री मान्या भाटिया ने 6 मैडल जीत कर येल यूनिवर्सिटी यूएसए के अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किया। गौरव भाटिया ने बताया कि स्कूल की नौ अन्य छात्राओं ने भी प्रतियोगिता के अगले राउंड के लिये क्वालीफाई किया है।
माल्या भाटिया की इस उपलब्धि पर उनके आवास पर बधाई व शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है। क्षेत्र के लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।वहीं मान्या भाटिया का कहना है कि कड़ी मेहनत से ही सफलता हासिल की जा सकती है।
इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया। मान्या ने कहा कि सभी बेटियों को अपने माता-पिता का नाम रोशन करना चाहिए।