कोटद्वार के कलालघाटी निवासी गजेंद्र सिंह पुत्र आनंद सिंह की परचून की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई, जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इस हादसे में गजेन्द्र सिंह भी बुरी तरह आग में झुलस गए वहीं उनकी बेटी नेहा के पैर में चोट आई ।इस घटना से पीड़ित परिवार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ, क्योंकि वे इसी दुकान के सहारे अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही आज पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी तुरंत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया ।
नेगी ने मौके से ही संबंधित अधिकारियों से फोन पर वार्ता की, जिसके बाद प्रशासन ने तत्काल पटवारी विनोद जोशी को टीम के साथ मौके पर भेजा। पटवारी विनोद जोशी और उनकी टीम ने घटनास्थल का पूरी तरह से जायजा लिया और नेगी ने स्थानीय जनता और पीड़ित गजेंद्र सिंह को आश्वासन दिया कि वे इस घटना की रिपोर्ट बनाकर तुरंत प्रशासन को भेजेंगे, ताकि पीड़ित परिवार को शीघ्र आर्थिक सहायता मिल सके।
नेगी ने कहा, “यह घटना बेहद दुखद है। हम प्रशासन से अपील करते हैं कि पीड़ित परिवार को शीघ्र राहत राशि प्रदान की जाए, ताकि वे अपने जीवन को फिर से पटरी पर ला सकें। वे इस कठिन समय में पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं।”
मौके पर प्रवीन रावत , सुरेश कुकरेती , चंडी प्रसाद लखेड़ा , महेश रावत , कीरत सिंह नेगी , विवेक शाह ,कमलेश राणा , पवन गौड़ , रूपेंद्र नेगी , शुभम रावत समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।