कोटद्वार जिला सहकारी बैंक लि0 गढ़वाल के अध्यक्ष  नरेन्द्र सिंह रावत द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन

मनोज नौडियाल

कोटद्वार।जिला सहकारी बैंक लि0 गढ़वाल (कोटद्वार) के अध्यक्ष  नरेन्द्र सिंह रावत द्वारा बैंक का निक्षेप मु0 1000.00 करोड़ से अधिक होने के उपलक्ष पर प्रेस वार्ता आहुत की गयी, जिसमें बैंक अध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया कि बैंक का निक्षेप विगत 5 वर्षों में मु0 750.00 करोड़ से बढ़कर मु0 1012.00 करोड़ हो गया। वर्तमान में मु0 1000.00 करोड़ से अधिक निक्षेप में जिला सहकारी बैंक, उधमसिंहनगर, देहरादून, नैनीताल टिहरी एवं पौड़ी हैं तथा बैंक का ऋण मु0 299.00 करोड़ से बढ़कर मु0 474.00 करोड़ हो गया है। गत 5 वर्षों में बैंक के सकल लाभ में दोगुणी वृद्धि हुई है। बैंक का सकल एन.पी.ए. 5 वर्ष पूर्व 16.23 प्रतिशत था, जो कि वर्तमान में घटकर 8.21 प्रतिशत रह गया है।राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही है दीनदयाल सहकारिता किसान कल्याण योजना  के अन्तर्गत बैंक द्वारा विगत 5 वर्षों में मु0 370.00 करोड ऋण वितरण किया गया है। बैंक द्वारा जनपद पौड़ी की ग्रामीण महिलाओं को अपनी आजिविका चलाने हेतु लगभग 2000 से अधिक महिला स्वयं सहायता समूहों को केन्द्र / राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत वित्तपोषित किया गया है। पूर्व में बैंक के मात्र 5 ए.टी.एम. संचालित थे, वर्तमान में जनपद पौड़ी में बैंक द्वारा 13 एन.टी.एम. स्थापित किये गये हैं।

बैंक द्वारा समितियों को विकसित किये जाने के उद्देश्य से उनके क्षेत्र में उपलब्ध संसाधनों एवं समितियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के कास्तकारों को पैक्स का सदस्य बनाकर उन्हें दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत कृषि एवं कृषि सम्बन्धित कार्यों हेतु ऋण सुविधायें प्रदान की जा रही हैं समितियों के कार्य को सरल बनाये जाने एवं पारदर्शिता लाने हेतु समितियों को कम्प्यूटराइजेशन किया गया है।
मुझे आपको यह अवगत कराते हुए अत्यन्त प्रसन्नता हो रही है कि बैंक निरन्तर प्रगति के साथ-साथ वर्तमान आधुनिक बँकिंग सुविधाओं से परिपूर्ण हो रहा है। जैसे QR code, IMPS, RTGS, NEFT, PFMS की सुविधा बैंक द्वारा ग्राहकों को दी जा रही है। हमारे बैंक की सभी शाखायें सी०बी०एस० प्लेटफॉर्म पर कार्य कर रही हैं तथा तकनिकी सम्बन्धित सेवायें ग्राहकों को प्रदान की जा रही हैं।
बैठक में बैंक उपाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र प्रताप सिंह, बैंक संचालक मण्डल के सदस्य एवं बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थिति रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *