कोटद्वार; नगर निगम कोटद्वार चुनाव अब धीरे धीरे जोर पकडने लगा है।कांग्रेस प्रत्याशियौं के पक्ष में कांग्रेस के प्रवक्ता पूर्व राज्यमंत्री एडवोकेट जसबीर राणा ने बिभिन्न वार्डौं मे घर घर जाकर कांग्रेस प्रत्याशियौं के पक्ष मे मतदान करने की अपील करते हुये कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसा राजनैतिक दल है जो जनता की भावनावों के अनुकूल विकास का मार्ग प्रसस्त कर जनता को राहत दिला सकता है
कां
ग्रेस ने कभी भी झूठे आश्वासनौ को जनता को छलने का काम कभी नहीं किया ।
उन्हौने कहा कि कोटद्वार की आम जनता को करौं के बोझ से मुक्ति एवं चहुंमुखी विकास के लिये कांग्रेस का समर्थन करना होगा।