आज कोटद्वार नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर शैलेंद्र सिंह रावत सहित सभी 40 वार्डों के पार्षदों ने शपथ ली। यह शपथ ग्रहण समारोह कोटद्वार स्थित मालवीय उद्यान में आयोजित हुआ, जहां मुख्य विकास अधिकारी गिरीश चंद गुणवंत की उपस्थिति में महापौर और पार्षदों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
शपथ ग्रहण के बाद, महापौर शैलेंद्र सिंह रावत ने अपने कार्यकाल की प्रथम बोर्ड बैठक को संबोधित किया। इस बैठक में उन्होंने कोटद्वार के विभिन्न विकास कार्यों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की और नगर निगम द्वारा आगामी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों के साथ ही कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे, जिन्होंने इस विशेष अवसर पर महापौर और पार्षदों को शुभकामनाएं दीं।