शारदीय नवरात्रों के पावन पर्व पर कोटद्वार जिलाधक्ष वीरेंद्र रावत ने सनेह लालपानी में आयोजित माँ भगवती के जागरण में पहुँचकर माता की चौकी पर हाजरी लगाई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मां का जिसे भी आशीर्वाद मिल जाता है, उसका जीवन संवर जाता है।
माँ दुर्गा सभी के जीवन को सबल और खुशहाल बनायें, सुख समृद्धि प्रदान करे।जिलाध्यक्ष ने धूप-दीप से मां का पूजन किया और कोटद्वार वासियों की सुख समृद्धि की माता से कामना की।
इस अवसर पर पार्षद धीरज नेगी ,पंकज भाटिया, शांतनु रावत ,संजय भंडारी ,योगेन्द्र रावत जी, गोपाल दत्त जखमोला ,विजय रावत मौजूद रहे।