कोटद्वार भारतीय दलित साहित्य अकादमी गढ़वाल मंडल द्वारा बुद्धा पार्क कोटद्वार में धूमधाम से मनाई गई बुद्ध पूर्णिमा

कोटद्वार भारतीय दलित साहित्य अकादमी गढ़वाल मंडल के तत्वावधान में बुद्धा पार्क कोटद्वार में बुद्ध पूर्णिमा धूमधाम से मनाई गई, सभा की अध्यक्षता अकादमी के मण्डलीय अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल आर्य ‘सर्वोदयी पुरूष’ ने व संचालन कैप्टन पी एल खंतवाल (सेनि.) ने किया । इस अवसर पर डॉ.आंबेडकर साहित्यश्री राष्ट्रीय सम्मान-2022 से सम्माननित प्रोफेसर नन्दकिशोर ढोण्डियाल ‘अरुण’ डी.लिट् ने कहा कि भगवान बुद्ध के विचार आज भी सर्वाधिक प्रासंगिक हैं, उनके विचारों की रोशनी में ही विश्व में शांति स्थापित हो सकती है ,विश्वरत्न डॉ. आंबेडकर ने बुद्ध की शरण में जाने का आह्वान किया था । भगवान बुद्ध नेशनल फेलोशिप अवार्ड – 2022 से सम्माननित वयोवृद्ध साहित्य अनुरागी श्री चक्रधर शर्मा ‘ कमलेश’ (93 वर्ष) ने कहा कि भगवान बुद्ध ने पंचशील का सिद्धांत देकर आदर्श समाज बनाने का आह्वान किया था, जिसमे हिंसा न करना,चोरी न करना, ब्याभिचार न करना, झूठ न बोलना व नशा न करना मुख्य हैं । सभा को डीएसपी श्री अरुण कुमार (सेनि) ,नाटककार श्री अनुसूया प्रसाद डंगवाल, डॉ.ख्यात सिंह चौहान,लेखक श्री हरि सिंह भण्डारी,जगदीश प्रसाद भारद्वाज, विजय लखेड़ा, वन मंत्री उत्तराखंड के पूर्व जन सम्पर्क अधिकारी श्री चन्द्रप्रकाश नैथानी, भिक्षु मुक्तानन्द जी , बौद्धाचार्य नरेंद्र कुमार जी ने संबोधित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *