मनोज नौडियाल
कोटद्वार । जनकल्याण के कार्यों में सतत् संघर्षरत, मान्यता प्राप्त पत्रकार गौरव गोदियाल को भारतीय रेलवे ने उनके कामों का सम्मान करते हुए, उन्हें कोटद्वार रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया है।
उल्लेखनीय रहे इस समिति में नगरनिगम कोटद्वार के पांच समाजसेवी सदस्यों उमेश त्रिपाठी, रानी नेगी, रजनीश चौधरी, सुमित गर्ग, गौरव गोदियाल को सदस्य नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर नव नियुक्त रेलवे सलाहकार समिति के सदस्यों ने कहा कि, कोटद्वार में रेलवे के विकास और यात्रियों की समस्याओं को लेकर समिति मिल जुलकर भरसक प्रयास करेंगी। ताकी शहर में रेलवे सुविधाएं हरेक व्यक्तियों को आसानी से मिले।