प्रतिभा को दिशा और अवसर देना हमारी जिम्मेदारी: मुख्य विकास अधिकारी

राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में प्रेक्षागृह पौड़ी में आयोजित दो दिवसीय जनपद स्तरीय युवा महोत्सव के पहले दिन विद्यार्थियों ने अपनी कला और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष हिमानी नेगी ने दीप प्रज्वलित कर किया गया।

पहले दिन चित्रकला प्रतियोगिता में सचिन (यमकेश्वर) ने प्रथम, दीक्षा (एकेश्वर) द्वितीय और दीपिका (रिखणीखाल) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कहानी लेखन प्रतियोगिता में हिमांशी ( दुगड्डा) प्रथम, गुनगुन (पौड़ी) द्वितीय तथा साक्षी (पाबौ) तृतीय रहीं। कविता लेखन प्रतियोगिता में रघुवेंद्र (बीरोंखाल) ने प्रथम, आरती (कोट) ने द्वितीय और अरमान (पोखड़ा) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं विज्ञान मेला में सिमरन रावत (पौड़ी) ने प्रथम, एश्वर्या नौटियाल (पौड़ी) ने द्वितीय तथा प्राची और आशना (पौड़ी) ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागी आगामी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में जनपद पौड़ी का प्रतिनिधित्व करेंगे।

विजेता प्रतिभागियों को मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी में छिपी सृजनात्मकता और अभिव्यक्ति की क्षमता को मंच देने के लिए इस प्रकार के आयोजन अत्यंत आवश्यक हैं। ऐसी प्रतियोगिताएँ न केवल युवाओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास करती हैं, बल्कि उन्हें समाज और संस्कृति से भी जोड़ती हैं। कहा कि प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस उसे दिशा और अवसर देने की आवश्यकता है।

महोत्सव के दूसरे दिन 4 नवम्बर को सामूहिक लोकगीत, लोकनृत्य एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र फोनिया, सहायक युवा कल्याण अधिकारी नरेश रावत, भगवान गुसाईं, मनोज कुमार, आदर्श बहुगुणा, नरेंद्र गौतम, अभिषेक पंवार, नितिन सैलानी, व्यायाम प्रशिक्षक संजय नेगी, खेल प्रशिक्षक दीपक कोहली सहित अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अजय सिंह ने किया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *