धन सिंह रावत जैसा विधायक मिलना सौभाग्य की बात–भोपाल राम टम्टा

गबर सिंह भण्डारी

श्रीनगर गढ़वाल। भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को सराफ धर्मशाला में एक अनु जाति सम्मेलन रखा हुआ था। भाजपा अनु जाति सम्मेलन में डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास के साथ काम करते हुए आगे बढ़ रही है जिस कारण से हर वर्ग का इस चुनाव में सहयोग भी प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी सरकार के द्वारा हर वर्ग के व्यक्ति के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई गई है जिसमें विशेष कर काम करने वाले व्यक्तियों के लिए पीएम विश्वकर्म योजना जैसे कई योजनाएं लाई गई हैं इस योजना में मुख्य रूप से काम करने वाले को 25000 तक निःशुल्क काम करने हेतु अनुदान दिया जाता है। डॉ.धन सिंह रावत ने कहा अंबेडकर के नाम को आगे बढ़ाने का काम यदि किसी सरकार ने किया है तो वह भाजपा की सरकार है। अनु जाति सम्मेलन के मुख्य अतिथि एवं थराली विधायक भोपाल राम टम्टा ने कहा डॉ.धन सिंह रावत जैसा विधायक मिलना सौभाग्य की बात है और यह श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति का सौभाग्य है कि उनको डॉ.धन सिंह रावत जैसा विधायक मिला है भोपाल राम टम्टा ने कहा कि समय के साथ चलना सीखें और आज अनु जाति का प्रत्येक व्यक्ति भाजपा से जुड़ना चाहता है कहा कि सामान्य सीट पर भी अनु जाति की महिला को टिकट देने का काम भाजपा संगठन ने ही किया है ऐसा भाजपा संगठन में ही देखने को मिलता है भोपाल राम टम्टा ने कहा कि अपना भाई समझते हो तो श्रीनगर नगर निगम चुनाव में भाजपा को अधिक से अधिक मतों से जीताने का काम करें। अनु जाति सम्मेलन में मुख्य अतिथि भोपाल राम टम्टा के साथ-साथ कार्यकारी जिला अध्यक्ष कमल किशोर रावत,जिला प्रभारी विजय कपरवाण,जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी,जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट,राजेंद्र प्रसाद टम्टा,भवानी गायत्री,मेयर प्रत्याशी आशा उपाध्याय,गणेश प्रसाद टम्टा,नरेंद्र प्रसाद टम्टा,रमेश मंद्रवाल आदि लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन कुशलानाथ ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *