समग्र शिक्षा अभियान व एस सी ई आर टी उत्तराखंड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम राज्य विज्ञान महोत्सव के अंतर्गत पौड़ी जिले के जनपदस्तरीय विज्ञान महोत्सव में सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत बाल वैज्ञानिकों का हौंसला बढ़ाने चंद्रयान 3 मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले इसरो में बैज्ञानिक दीपक अग्रवाल उद्घाटन सत्र में शामिल होंगे,साथ ही कार्यक्रम में उद्घाटन सत्र के विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल षष्टि बल्लभ जोशी भी शामिल होंगे,कोटद्वार के श्री गुरु राम रॉय पैरामेडिकल कॉलेज, श्यामलाल बगीचा निकट पदमपुर चौराहा में आगामी 4 नवम्बर 2023 को आयोजित होने वाले इस महोत्सव में वैज्ञानिक दीपक अग्रवाल का होना पूरे जिले के लिए गर्व की बात है,आपको बता दें, डॉ दीपक अग्रवाल मूल रूप से दुगड्डा कोटद्वार से संबंध रखते हैं, और उनका अपने गृह क्षेत्र में पहुँचना सभी छात्रों के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण होगा,आपको बताते चलें हर वर्ष की भाँति इस बर्ष भी शिक्षा विभाग के पौड़ी जिले की जिला स्तरीय टीम इस आयोजन को सफल बनाने के लिए दिन रात मेहनत में जुटी है जनपद समन्वयक दौलत सिंह गुसाईं ने मीडिया को बताया कि मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी के दिशा निर्देशन में जिला स्तरीय टीम जिसमें स्थल संयोजक डॉ गिरीश उनियाल, परितोष रावत,संदीप बिष्ट,पूनम पांथरी,रश्मि रावत,शितांशु खुगशाल,सत्यपाल सिंह नेगी,महेंद्र सिंह राणा,दीपक नेगी,हिमांशु द्विवेदी,नवीन असवाल,आयोजन को सफल बनाने के लिए युद्ध स्तर पर जुटे हैं, साथ ही उन्होंने बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी दुगड्डा का पूर्ण सहयोग उनको मिल रहा है।