अंतराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह से मनाया

मनोज नौडियाल
देहरादून। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अन्तर्गत रायपूर स्थित रक्षा इलेक्ट्रोनिक अनुसंधान संस्थान रायपुर डील में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया योग दिवस मे मुख्य अतिथि मैं संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद की उपाध्यक्ष श्रीमति मधु भट्ट द्वारा अपने उद्बोधन में मधु भट्ट द्वारा कहा कि विश्व गुरु भारत की संस्कृति योग आज पूरा विश्व मना रहा है। योग भारतीय संस्कृति का एक अहम अंग है। इस वर्ष योग दिवस की थीम है योग फॉर हेल्थ एंड सोसाइटी योग और विज्ञान का परस्पर समन्वय है।स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है।योग क्रियाओं द्वारा बिना पैसे खर्च किए स्वस्थ रहा जा सकता है।योग के महत्व जानकारों का कहना है कि योग सिर्फ व्यायाम की एक शाखा नहीं बल्कि एक अनुशासन है जो आसनों व ध्यान के माध्यम से शरीर को रोगमुक्त व स्वस्थ रखने , मन को तनाव मुक्त व शांत रखने तथा वजन को नियंत्रित रखने सहित कई फायदे देता है।इस मौके पर लाल चंद मंगल, उत्कृष्ट वैज्ञानिक एवं निदेशक,डील प्रयोग शाला,डी 0 आर0 डी0ओ0 देहरादून,डील के वरिष्ठ वैज्ञानिक, सत्येन्द्र शर्मा,योग शिक्षक, श्रीमती नीतू कंडपाल, श्रीमती किरन चौहान, श्रीमती सोनाली अग्रवाल, श्रीमती सरिता यादव,रितु सैनी,शशि गोर,त्रिलोक कुमार सैनी, श्री रजनीश सिंघल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *