मनोज नौडियाल
हल्द्वानी।नारी शक्ति संगठन के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर एक कार्यक्रम समर्थ गार्डन में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजित किया गया।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री बंशीधर भगत, विशिष्ट अतिथि माननीय डॉक्टर रेनू शरण शर्मा एवं श्रीमती बेला तोलिया तथा डॉक्टर आई पी पंत, रजनी नैनवाल एवं अर्चना सिंह आदि अतिथिगणों की मौजूदगीमैं दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया ।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती कमला परगाई के द्वारा, आयोजक मीना जोशी व समस्त कार्यभार श्रीमती किरण बोरा ने संभाला।जिसमें विभिन्न महिला संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।दीप प्रज्वलन के कार्यक्रम के पश्चात स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया उसके बाद नींबू चम्मच रेस तथा महिला सशक्तिकरण पर कविता और होली पर एक बहुत ही सुंदर बैठक गायन, अंताक्षरी एवं नाटक प्रतियोगिता की गई ।महिलाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतियोगिता में भाग लिया तथा साथ ही निम्न महिलाओं गंगा शाही, उषा शर्मा, तरन्नुम, कंचन जोशी, रिंकू परगाई, कंचन, उमा, रंजना,इंदु डसीला, नीमा, निर्मला पाटनी,शोभा, सोनी, कमला जोशी, नेहा कपिल आदि प्रमुख सदस्यों द्वारा पूरा कार्यक्रम निभाया गया Iमंच का संचालन श्रीमती मीना जोशी द्वारा किया गया।।