मनोज नौडियाल
आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन में जी आर आर सी के द्वारा जीवन ,कौशल और जीवन में सफलता के मंत्र का इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किया गया लैंसडाउन आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन में जीवन – कौशल और जीवन की सफलता के मंत्र पर एक इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किया गया।
रिसोर्स पर्सन: डॉक्टर सीमा भंडारी महोदया, प्रिंसिपल (सेवानिवृत्त), एक प्रसिद्ध शिक्षाविद् और एशिया की सर्वश्रेष्ठ प्रिंसिपल पुरस्कार विजेता के अवार्ड से सम्मानित महोदया ने सत्र का शुभारंभ पंच योग , पंच ज्ञान के द्वारा ओम् ,ज्ञानम् , ध्यानम् ,शांतिम् , हरि: से शुरू किया । इस सत्र का मुख्य उद्देश्य चुनौतियों का सामना करना, योग और आसन का महत्व, जीवन मंत्र, आलोचनात्मक और सकारात्मक सोच, सफल जीवन जीने के लिए शिक्षार्थियों को आवश्यक जीवन – कौशल से अभिभूत कराना था ।
इस सत्र मेंक क्षा 8 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने ज्ञान अर्जित किया।छात्रों ने कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया। अंत में रिसोर्स पर्सन ने छात्रों द्वारा उठाए गए प्रश्नों का उत्तर दिया।
सत्र का समापन प्रधानाचार्य श्री विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल के द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। उन्होंने इस तरह के प्रेरक- सत्र की व्यवस्था करने के लिए स्कूल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।