सुकरात सोशल रिसर्च यूनिवर्सिटी नई दिल्ली के तत्वाधान में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली के ऑडिटोरियम में शिक्षक दिवस के अवसर पर पावन अवसर पर देश विदेश के शिक्षकों को एवं अपने-अपने क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले महान व्यक्तियों को सम्मानित किया गया और उन्हें डॉक्टरेट की मानद उपाधि से अलंकृत किया गया भी किया गया
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर आशीष गुप्ता ने बताया सम्पूर्ण विश्व के अनेक देशों से जिनमें से संयुक्त राष्ट्र अमेरिका से पीटर जाकुबोवास्की , ईराक से दारून नवजाद, चीन से हूं जू, मस्कट से जोहान बर्नस्टीन, नीदरलैंड से एलन अली, उमान से सुषमा शर्मा, यू. ए. ई. से आनन्द, साउथ अफ्रीका रूथ थांबे, नेपाल से पं. प्रदीप थापा, मध्य प्रदेश से संध्या सिंह, गुजरात से इंद्रपाल सिंह, मथुरा से वीरेंद्र अग्रवाल, उत्तराखंड से पं. राजेंद्र अंथवाल सहित अनेक राज्यों के लोग उपस्थित रहे। कार्यकर्म में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के एडिशनल जनरल ऑफ पुलिस श्री आलोक कुमार जी, सिक्किम सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति डा.एम. लामा. जी, उत्तर प्रदेश सरकार के प्रशासनिक अधिकारी अभिषेक कुमार, पुलिस सेवा के अधिकारी डिप्टी एस. पी. डा. गणेश गुप्ता, एस. सी. आर. टी. के डॉयरेक्टर डा. नाहर सिंह जी, वरिष्ठ आई. पी. एस. श्री पंकज चौधरी (डी. आई. जी. राजस्थान पुलिस), वरिष्ठ आई. ए. एस. श्री धर्मेन्द्र कुलश्रेष्ठ उत्तर प्रदेश शासन, डा. प्रीति बाला गुप्ता (आई. पी. एस. उत्तर प्रदेश शासन), श्री मदन मांडा (भा.ज.पा. प्रवक्ता, गुजरात), आध्यात्मिक गुरु डा. रघुवीर सिंह राजपूत सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विश्वद्यालय के चैयरमैन कुमार योगेश जी ने किया। कार्यक्रम में डा. नमिता जैन, डा. हंस राज सुमन, डा. पी. के. वर्मा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।