कोटद्वार में बिगनर्स कोर्स का त्रिदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

मनोज नौडियाल

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में रोवर्स/रेंजर्स बिगनर्स कोर्स का त्रिदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ  सोमवार को प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार के दिशा निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रो॰ मुरलीधर कुशवाहा जी की अध्यक्षता में हुआ ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया । दीप प्रज्वलन का कार्य प्रभारी प्राचार्य प्रो॰ मुरलीधर कुशवाहा, प्रो॰ आर एस चौहान, प्रो॰ आशा देवी, प्रो॰ पी एन यादव, श्रीमती शांति रतूड़ी जिला आयुक्त भारत स्काउट गाइड पौड़ी एवं डॉ॰ जूनिष कुमार, डॉ॰ सुषमा भट्ट थलेडी, डॉ हीरा,डॉ॰ अरुणिमा, डॉ सरिता चौहान,डॉ॰ श्वेता कुकरेती आदि के कर कमलों द्वारा हुआ। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रभारी प्राचार्य मुरलीधर कुशवाहा सहित सभी विद्वतजन का बैच अलंकरण किया। बैज अलंकरणोपरांत मंचासीन डॉ अजीत सिंह विभाग प्रभारी राजनीति ने अपने वक्तव्य में रोवर्स/रेंजर्स को संबोधित करते हुए अनुशासित रहने के लिए, सहानुभूति से कार्य करना सीखाता है। संगठित समाज में कैसे रहना है आदि बिंदुओं से अवगत कराया और शिविर की सफलता आपकी सफलता है इसी क्रम में जिला आयुक्त पौड़ी शांति रतूड़ी ने अपने मधुर वाणी से त्रिदिवसीय बिगनर्स कोर्स से संबंधित बिंदुओं से अवगत कराते हुए चरित्र निर्माण,अनुशासन, सहिष्णुता के साथ ही समूह ग में वेटेज संपूर्ण देश में भारत स्काउट प्रभावपूर्ण है इसका मूल तत्व सेवा भाव है समस्त रोवर्स रेंजर्स ही स्तंभ है। समय पर दिए गए कार्य को समय पर करना नितांत आवश्यक है। प्रत्येक मानव की प्रवृत्ति गुणों को अपनाना और अवगुणों को अनदेखा करना ही होना चाहिए। तभी प्रत्येक कार्य की सफलता निश्चित होती है। डॉ डी एस चौहान एनसीसी प्रभारी विभाग अध्यक्ष भौतिक विज्ञान ने अपने वक्तव्य में त्रिदिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत जो भी कार्यक्रम प्रशिक्षण दिया जाएगा।उसको सीखना, जीवन में समयानुसार उतारना चाहिए अंत में प्रभारी प्राचार्य प्रो॰ मुरलीधर कुशवाहा जी ने अपने मुखारविंद से रोवर्स/रेंजर्स का प्रथम उद्देश्य शिक्षा ग्रहण करना है लेकिन पाठ्यक्रम के अतिरिक्त पाठ्य सहगामी कार्यक्रमों में प्रतिभाग करना हम सभी का उद्देश्य होना चाहिए रोवर्स/ रेंजर्स इस प्रकार के प्रशिक्षण से प्रशिक्षित होकर उत्तम नागरिक बन सकते हैं उनके द्वारा उत्तरकाशी में हुए रोवर्स/ रेंजर्स समागम में पर्वतीय क्षेत्रों में जो आपदाएं आई थी उसमें रोवर्स /रेंजर्स की अहम भूमिका रही । स्वरचित कविता मुस्कुराते रहो फर्ज निभाते रहो जैसी पंक्तियों के द्वारा उन्होने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का उत्साहवर्धन किया ।
कार्यक्रम के अंत में छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने भी आकर शिविर में रोवर्स/रेंजर्स का उत्साहवर्धन किया । सभी सीनियर रोवर्स/रेंजर्स में गौरव ,अभिषेक, प्रियंका ,पायल, आशिया, बादल ,क्षितिज आदि ने सहयोग दिया।
भोजन के पश्चात द्वितीय सत्र में श्रीमती शांति रतूड़ी द्वारा प्रशिक्षण सत्र में स्काउट गाइड के जनक बेडेन पावेल के विषय में अवगत कराने के पश्चात रोवर्स/ रेंजर्स को प्रार्थना ,झंडा गीत, नियमों एवं मूल सिद्धांतों से अवगत कराने के साथ ही प्रार्थना सस्वर वाचन ,सैल्यूट , बायां हाथ मिलाना ,झंडा के प्रकार आदि से अवगत कराया गया। मंच का संचालन रेंजर्स प्रभारी डॉ॰ सुषमा भट्ट थलेडी द्वारा किया गया और धन्यवाद ज्ञापन रोवर्स प्रभारी डॉ॰ जूनिष कुमार द्वारा किया गया।
प्रथम दिवसीय शिविर के समापन में डॉ पी एन यादव, डॉ आशा देवी ,डॉ॰ आर एस चौहान, डॉ॰ वी सी शाह, प्रवीन जोशी, डॉ॰ अजीत सिंह ,डॉ॰ सुशील बहुगुणा, डॉ॰ चंद्र प्रभा कंडवाल, डॉ संजीव, डॉ नवरत्न, नेहा कुकरेती ,डॉ॰ हितेंद्र सदस्य रोवर्स/ रेंजर्स डॉ॰ अरुणिमा ,डॉ॰ श्वेता ,डॉ॰ हीरा सिंह उपस्थित रहे समाचार प्रेषण डॉ॰ अरुणिमा एवं डॉ॰ श्वेता कुकरेती द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *