मनोज नौडियाल
थत्तयूड/टिहरी गढ़वाल ।राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत आज दिनांक 10.01.2024 से राजकीय कन्या इंटर कॉलेज थत्तयूड जौनपुर टिहरी गढ़वाल के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ कण्डाल गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आरंभ हुआ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती आरती चिटकारिया द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों से संबंधित जानकारी प्रदान कर शुभाशीष दे कर शिविर प्रस्थान के लिए भेजा गया प्रात 11:00 बजे सभी छात्राएं कण्डाल गांव पहुंची और वहां पर श्री ग्राम प्रधान सुभाष पैनुली जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया।
छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना स्वागत गीत तथा विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संगीता थपलियाल के द्वारा सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया तथा एनएसएस शिविर के लक्ष्यो से सबको अवगत कराया गया इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्री सुभाष पैन्युअली श्री दौलत राम जोशी, अरविंद कुमार गोविंद जोशी श्रीमती बीना देवी श्रीमती सरिता देवी कार्यक्रम अधिकारी समिति संगीता थपलियाल तथा स्वयं सेविकाएं उपस्थित रहे।