अटल भारत सम्मान फाउंडेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की हुई वर्चुअल बैठक में महिलाओं के साथ यौन शोषण की घटनाओं रोकने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपेंगे हस्ताक्षर अभियान पत्र     

गब्बर सिंह भंडारी

श्रीनगर गढ़वाल। आज अटल भारत सम्मान फाऊंडेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों एवं पदाधिकारीयों की एक वर्चुअल बैठक आयोजित हुई। जिससे अटल भारत सम्मान फाऊंडेशन द्वारा आयोजित आगामी 8 सितम्बर 2024 को श्रीनगर गढ़वाल उत्तराखंड में होने वाले कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी अवगत कराई गई। इस बैठक का संचालन अटल भारत सम्मान फाऊंडेशन के राष्ट्रीय विशेष प्रभार और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ.आदित्य स्वरुप भारद्वाज ने किया। जिसमें सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने बैठक में निर्णय लिया कि स्वतंत्र भारत में महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न,यौन शोषण और नाबालिग बच्चीयों के साथ हो रहे

अत्याचारों व दुर्व्यवहार की घटनाओं को लेकर अटल भारत सम्मान फाउंडेशन पूरे भारत वर्ष में हस्ताक्षर अभियान चलायेगा। हस्ताक्षर अभियान पत्र को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपा जाएगा। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि अगर कहीं भी किसी महिला के साथ दुर्व्यवहारी होता है और बलात्कारियों द्वारा उसकी अस्मिता को ठेस पहुंचाया जाता है तो ऐसी घिनौनी हरकत करने वालों के खिलाफ भारत सरकार को ऐसी सजा दी जानी जाए कि जिससे देश में कोई भी ये नीच कृतित्व काम करने से पहले कहीं बार सोचेगा ऐसे इंसान को हमेशा के लिए अपंग बनाकर छोड़ देना चाहिए ताकि वो शादी ही न कर सके। हमारे भारत वर्ष में ऐसी सजा बलात्कार करने वाले को दी जानी चाहिए तभी उन लोगों के दिल में डर बैठेगा।

आज की वर्चुअल बैठक में अटल भारत सम्मान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम राणावत,राष्ट्रीय विशेष प्रभार एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ.आदित्य स्वरूप भारद्वाज,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गबर सिंह भण्डारी,राजस्थान प्रदेश के अध्यक्ष प्रभु प्रजापति,छत्तीसगढ़ के प्रभारी डॉ.राजकुमार चौरसिया,उत्तराखंड से गढ़वाल मंडल अध्यक्ष दिनेश भंडारी, राष्ट्रीय सदस्य गुंजन अग्रवाल और आदी सदस्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *