हाल ही के कुछ दिनों में श्रीनगर स्थित कमलेश्वर मंदिर के आसपास आबादी वाले इलाके व विकासखंड रिखणीखाल क्षेत्र में गुलदार की चहलकदमी का स्वतः संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने संबंधित क्षेत्र के वन, राजस्व, शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विद्यालयों के आसपास व छात्रों के आवागमन पैदल मार्गो पर तेंदुए की मौजूदगी की सूचना मिलने पर यदि उस विद्यालय में अवकाश करवाना आवश्यक हो तो इसकी सूचना प्राथमिकता के आधार पर जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने श्रीनगर व रिखणीखाल के संबंधित क्षेत्रीय वनाधिकारियों को संबंधित स्थलों पर पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिये हैं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल, प्रशिक्षु आईएएस दीक्षिता जोशी, उपजिलाधिकारी धुमाकोट रेखा आर्य, प्रशिक्षु पीसीएस कृष्णा त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे।