मनोज नौडियाल
कोटद्वार।कोटद्वार की समस्त जनता जनार्दन एव पूर्व सैनिकों से अपील और विनम्र अनुरोध किया जाता है कि 4 फरवरी 2024 को प्रातः 10 बजे से क्षतिग्रस्त मालन पुल के जीर्णोधार, लालढांग चिल्लर खाल राज्य मार्ग, मेडिकल कॉलेज, मोटर नगर बस अड्डे के लिए एक विशाल रैली का आयोजन पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार के तत्वाधान में किया जा रहा है। जो मालन पुल से प्रारंभ होकर तहसील परिसर कोटद्वार में पहुकर संपन्न होगी।आओ कोटद्वार के अवरोधित विकास को अपने समर्थन के माध्यम से गति प्रदान करे।यह जानकारी पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेन्द्र पाल सिंह रावत ने दी।