जसपाल नेगी
पौड़ी। स्व.राधा देवी वेलफेयर ट्रस्टा ने गैरसैंण में स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक व जनकल्याणकारी पहल की शुरूआत की है। ट्रस्ट द्वारा गैरसैंण में अस्पताल खोला गया है। जिसका उदघाटन मंगलवार को किया जाएगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष डा.विजय रावत व मीडिया प्रभारी जसपाल नेगी ने बताया कि ट्रस्ट ने गैरसैंण में स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक व जनकल्याणकारी पहल की शुरूआत की है। ट्रस्ट द्वारा गैरसैंण में एक अस्पताल की स्थापना की गई है। जिसका मंगलवार को वरिष्ठ समाजसेवी एवं ट्रस्ट ट्रेजर आनंद सिंह रावत मुख्य अतिथि के तौर पर उदघाटन करेंगे।