मनोज नौडियाल
कोटद्वार। मेले के आरंभ करते हुए उपजिला अधिकारी ने कहा यह मेला ऐतिहासिक एवं पौराणिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है इस परंपरा को भव्य ढंग से आयोजित किया जायेगा।इससे पूर्व विभिन्न महिला मंगल दलों से पारंपरिक वेशभूषा में गेंद को गाजे बाजे लोकनृत्य के साथ नवयुग स्कूल के बैंड मंच पर लाया.उल्लेखनीय है कि ऐतिहासिक मवाकोट मेले की परंपरा रही है कि गेंद मेला में गेंद को सार्वजनिक किया जाता है उत्तरायण के दिन विभिन्न ग्रामों की टीम द्वारा गेंद खेला जाता है. कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी द्वारा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन भी किया।
उद्घाटन मैच में वारियर और नवयुग के मध्य बालिका वर्ग में मैच में वॉरियर में विजेता हासिल की. कार्यक्रम में नवीन केष्टवाल,शशिबाला केष्टवाल, हर्षवर्धन बिंजोला,विवेक भारती, महेंद्र सिंह बिष्ट, मनोज सिंह, भवानी दत्त जोशी, राजेश नेगी, अनूप सिंह नेगी, प्रमोद, शशिकांत, मोहनदेव,संतोष, हरेंद्र, विजय नैथानी, मुजीब नैथानी,प्रदीप आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलदीप रावत अध्यक्ष मेला समिति तथा संचालन सुरजीत गुसाई ने किया।