हिन्दू समाज पार्टी ने मंदिर के लिए भेंट स्वरूप दिया दान पात्र

कोटद्वार हिन्दू समाज पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अपूर्व भारद्वाज की अध्यक्षता मे कोड़िया मे एक बैठक का आयोजन किया गया | जिसमे वहां के स्थानीय लोग भी बैठक मे शामिल हुए,पार्टी के युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अपूर्व भारद्वाज कोड़िया मे स्थित माँ काली मंदिर मे काफी समय से आना जाना रहा है उनको वहां पर एक कमी बहुत खली उन्होने देखा की मंदिर मे दान पात्र नहीं रखा गया है तो भारद्वाज ने शिव कावंड़ वाल्मीकि युवा समिति के अध्यक्ष सनोज कुमार वैध से संपर्क साधा और कहा की हिन्दू समाज पार्टी द्वारा माँ काली मंदिर के लिए दान पात्र सप्रेम भेंट स्वरुप हमारे द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा | उसी संदर्भ मे 9 जुलाई को कोड़िया मे मां काली मन्दिर के नीचे बनी धर्मशाला मे बैठक रखी गई, बैठक मे हिन्दू समाज पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी नितिन शर्मा कोटद्वार पहुंचे थे वही शिव कावंड वाल्मीकि युवा समिति के अध्यक्ष और सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया, समिति के सदस्य विनोद पवार ने धर्मशाला के लिए उपयोग मे होने वाली रोज मरा की काफी चीजों की यहाँ कमी है जिसमे से उन्होने कहा की यहाँ शौचालय की व्यवस्था, पानी की टंकी, पानी की मोटर, कुर्सियां, डसबीन, मन्दिर के लिए टाइल्स आदि की बहुत ज्यादा जरूरत है वही हिन्दू समाज पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी नितिन शर्मा ने समिति की पूरी बाते सुनने के बाद मन्दिर के लिए जो दान पात्र देने की बात कही गई थी आज दान पात्र मन्दिर समिति के अध्यक्ष व सदस्यों को सौपा गया, और समिति की कुछ मांगो मे से कुर्सीया,पानी की टंकी और दो डसबीन देने की घोषणा करी है और जल्दी ही ये चीजें धर्मशाला के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी, सभी लोगों मे ख़ुशी देखने को मिली स्थानीय लोगों और समिति द्वारा कहा गया की बहुत से जनप्रतिनिधि आते है और घोषणा करके चले जाते है पर हमें आप सभी पर पूर्ण विश्वास है की आप हमारी मांगो पर ध्यान देंगे,पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी नितिन शर्मा ने कहा की शौचालय और टाइल्स की आपकी मांग को यहां के जनप्रतिनिधियो तक पहुंचाने मे हम आपकी हर सम्भव मदद करेंगे,, बैठक मे हिन्दू समाज पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी नितिन शर्मा, प्रदेश सचिव राजाराम रावत, प्रदेश संगठन मंत्री शुभम राजपूत, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अपूर्व भारद्वाज, नगर सचिव अजय नेगी, युवा मोर्चा नगर सचिव राहुल पाल, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष परवेश, तुषार, जितेंद्र, दीपक, विशाल शिव क़ावंड़ वाल्मीकि युवा समिति अध्यक्ष सनोज कुमार वैध, विनोद पवार, अशोक, अमर, जैसे बहुत से स्थानीय लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *