कोटद्वार उदयरामपुर नयावाद उत्तराखण्ड लोकसाहित्य एवम सांस्कृतिक मंच कोटद्वार के अध्यक्ष श्री सत्यप्रकाश थपलियाल के सौजन्य से माता पिता विहीन छात्र / छात्राओं को शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, मौसम की प्रतिकूलता के चलते घर घर जाकर छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है, इसी प्रकार आज उदयरामपुर नयावाद मे कक्षा-9 के छात्र सुमित को समाजसेवी सुरेन्द्र लाल आर्य ‘सर्वोदयी पुरुष’ के हाथों ₹ 3000/- प्रथम छमाही की छात्रवृत्ति प्रदान की गई ।
इस अवसर पर आर्य समाज उदयरामपुर के प्रधान श्री मोहन सिंह भारती ने कहा कि श्री सत्यप्रकाश थपलियाल जी उदयरामपुर के ज़रूरत मंद लोगों की लंबे समय से सेवा करते आ रहे हैं ।
सभा आर्य समाज उदयरामपुर के अस्थाई कार्यालय में हुई सभा की अध्यक्षता सुरेन्द्र लाल आर्य व संचालन मोहन सिंह भारती ने किया, सभा मे ओमप्रकाश, सीता देवी, शान्ति देवी आदि मौजूद रहे ।