मनोज नौडियाल
हल्दूचौड़।हल्दूचौड़ स्थित गौधाम के निकट गौवंश के अस्पताल के लिए बतौर विशिष्ट यजमान डॉ रेनू शरण पति डॉ दयालशरण ने सम्मिलित हो किया भूमि पूजन।हल्दूचौड़ स्थित गौधाम में हजारों गोमाता निवास करती है इनकी सेवा गौधाम संस्थापक स्वामी रामेश्वरदास के नेतृत्व में वर्षों से की जा रही है। श्रीत् नित्यानन्द पाद आश्रम गौधाम हल्दूचौड़ गौर रक्षा केंद्र, परमा हल्दूचौड़, हल्द्वानी, नैनीताल (उत्तराखंड)आश्रम गौधाम हल्दूचौड़ में गौवंश का उचित इलाज हेतु अस्पताल निर्माण के लिए यहाँ आज भूमि पूजन किया गया।
डॉ .रेनू शरण ने बताया की यह भूमि गौवंश के अस्पताल के लिए गुणगांवा के मुकेश यादव जी ने दान स्वरूप गौधाम को दी है।अस्पताल निर्माण से निश्चित ही हमारे गौवंश का इलाज करने में सहायता प्रदान होगी।इस अवसर हवन,भूमि पूजन,गौपूजन और विशाल भंडारे का आयोजन किया।तथा इस अवसर पर शहर के सम्मानित जन तथा हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थित रही।