कोटद्वार – गढ़वाल सर्वोदय मंडल के तत्वावधान में वाराणसी में सर्वसेवा संघ पर सरकारी कब्जे के विरोध में उपजिलाधिकारी कोटद्वार को महामहिम राष्ट्रपति जी को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया , जो विभिन्न संगठनों की ओर से दिया गया है, तथा तहसील परिसर कोटद्वार (उत्तराखंड) में धरना प्रदर्शन कर सरकार का विरोध किया गया।
जिसका नेतृत्व सर्वोदय सेविका श्रीमती शशिप्रभा रावत ने किया व संचालन श्री गोविंद डंडरियाल पूर्व जिलाध्यक्ष गढ़वाल सर्वोदय मण्डल ने किया ।सभा को प्रदेश महासचिव उत्तराखंड सर्वोदय मण्डल व अध्यक्ष गढ़वाल सर्वोदय मंडल सुरेन्द्र लाल आर्य सर्वोदयी पुरुष,विनय किशोर रावत, शिवकुमार, श्रद्धासुमन नेगी,नेत्र सिंह रावत, राजेंद्र जजेडी, गौरव रावत, स्नेहदीप रावत, मीनू खान व राकेश अग्रवाल आदि ने सम्बोधित किया ।