मनोज नौडियाल
कोटद्वार।चार वर्षीय बेटी शुभ्रा पुत्री श्री विकास, रिफ्यूजी कालोनी 2/1 लाल बत्ती चौक कोटद्वार की मदद के लिए ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमांजलि समागम समिति ( गेप्स)
के कार्यकर्ताओं ने संस्थापक राम भरोसा कंडवाल की अगुवाई में पहल करते हुए श्री विकास कुमार की 4 वर्षीय पुत्री शुभ्रा के दिल के इलाज के लिए ए वी एन न्यूज के संपादक श्री मनोज नोडियाल की उपस्थिति में 11हजार रूपए की सहयोग राशि विकास जी की धर्मपत्नी श्रीमती प्रिया देवी को भेंट करते हुए ईश्वर से बेटी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
इस अवसर पर श्री कंडवाल ने कहा कि आज हमलोग सिर्फ अपने तक सीमित हो चुके है एक समय था जब गांव समाज के लोग आपसी मन मुटाव के बावजूद भी एक दूसरे के दुख सुख में एकत्र होकर मदद किया करते थे लेकिन आज इंसान अहंकारी और स्वार्थी हो गया है जिसके दूरगामी परिणाम सुखद नहीं है। दुख की घड़ी में एक दूसरे की मदद करना ही राम राज्य का द्योतक है। परस्थितियों सब की सदैव एक जैंसी नहीं रहती दुख सुख सब के साथ जुड़ा है लेकिन संकट में दुखी इंसान की मदद करना ही मानवता है। कंडवाल ने इस अवसर पर अन्य संस्थाओं एवम् समृद्ध लोगों से भी आगे आने की अपील की।
इस अवसर पर श्री मनोज नोड़ियाल जी ने कहा कि गेप्स परिवार द्वारा कम संसाधनों के वावजूद भी समाजिक क्षेत्र में किए जा रहे कार्य सराहनीय एवम् प्रशंसनीय है।