गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 02 अक्टूबर को गांधी जयन्ती समारोह जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जिला कार्यालय सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ तैयारी बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
शनिवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जयंती के अवसर पर जनपद के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रात: 8 बजे सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण के उपरान्त भजन गायन कार्यक्रम किए जाएंगे। उन्होंने कंडोलिया मैदान स्थित महात्मा गांधी जी की मूर्ति परिसर में सफाई तथा रंग रोगन का कार्य व शहर में भी सफाई करने के निर्देश नगर पालिका पौड़ी को दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग को गोष्ठी का आयोजन व स्वास्थ्य विभाग को नशा मुक्ति पर कार्यक्रम आयोजित करवाने को कहा। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि 2 अक्टूबर को जनपद के अंतर्गत जिन बुजुर्ग व्यक्तियों के आधार नहीं बने हैं ( फिंगर में आ रही दिक्कत) उनके लिए आधार केम्प लगाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर जिले में विशेष स्वच्छता अभियान चलाएं जाए। उन्होने सभी विभागीय अधिकारियों को अपने अपने कार्यालयों में भी स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में अपर चिकित्साधिकारी डॉ. पारुल गोयल, मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चंद्र , क्षेत्रीय पुरात्व अधिकारी आशीष कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।