एनएसएस शिविर के चतुर्थ दिवस का शुभारंभ

मनोज नौडियाल
टिहरी गढ़वाल ।राजकीय कन्या इंटर कॉलेज थत्तयूड जौनपुर टिहरी गढ़वाल के एनएसएस शिविर के चतुर्थ दिवस का शुभारंभ छात्राओं की नित्य क्रिया। छात्राओं के द्वारा प्रार्थना सभा लक्ष्य गीत नीति वचन और व्यायाम के पश्चात जलपान ग्रहण किया गया तत्पश्चात गांव के रास्तों की सफाई की गई बैदिक सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कन्या इंटर कॉलेज थत्तयूड जौनपुर के पीटीए अध्यक्ष तथा भारतीय जनता पार्टी के मंडलीय अध्यक्ष श्री हीरामणि गैड़ , योगाचार्या श्रीमती सविता गौड ,ग्राम प्रधान श्री सुभाष पैन्युली और सामाजिक कार्यकर्ता श्री दौलत राम जोशी जी उपस्थित रहे ।

हीरामणि गौड़ सहित सभी अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर बौद्धिक सत्र का आरंभ किया छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया ।कुमारी किरण के द्वारा कल की आख्या उनके समझ रखी गई सभी अतिथियों के द्वारा छात्राओं को छात्राओं का उत्साह वर्धन किया गया और जीवन की कठिन चुनौतियों का डटकर सामना करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया गया हीरामणि गौड़ जी के द्वारा नाग देवता की स्तुति पर आधारित अपना स्वरचित गीत सुना करके मनमोहक समा बांधा गया। योगाचार्य श्रीमती सविता गॉड जी के द्वारा छात्राओं को प्राणायाम के लाभ बताए गए और अपने आसपास सभी लोगों को प्राणायाम करने के लिए जागरूक करने की अपील की तथा छात्राओं को भ्रामरी प्राणायाम अनुलोम विलोम, चक्रासन, सिरासन ,सुखासन संबंधी विविध आसान कराए गए।ग्राम प्रधान श्री सुभाष पैन्युली के द्वारा छात्राओं के गांव में किए जाने वाले स्वच्छता, नशा उन्मूलन सभी कार्यों की सराहना की गई और यथासंभव सहयोग का भरोसा दिलाया गया। सामाजिक कार्यकर्ता श्री दौलत राम जोशी जी के द्वारा छात्रों को जीवन में कुछ नया सीखने की अपील की और जीवन में विविध परिस्थितियों में जीवन यापन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी संगीता थपलियाल, सरिता देवी ,जानकी देवी सहित एनएसएस की सभी छात्राएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *