चीला मार्ग पर सड़क दुर्घटना में दो रेंजरों समेत चार की मौत

सोमवार शाम को उत्तराखंड के ऋषिकेश में चीला मार्ग पर  बड़ी दुर्घटना हो गई।नई गाड़ी के ट्रायल के दौरान हुए एक्सिडेंट में वन विभाग के 2 अफसरों समेत 4 वन कर्मियों की जान चली गई। हादसे में 5 लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका ऋषिकेश एम्स में इलाज चल रहा है।हादसे में वन विभाग का एक वार्डन भी लापता बताया जा रहा है।रिपोर्ट के मुताबिक वन विभाग को जंगल में पेट्रोलिंग के लिए नई गाड़ी मिली थी। इस गाड़ी का ट्रायल करने के लिए वन विभाग के अधिकारियों समेत 10 कर्मियों की टीम जंगल गयी हुई थी. अचानक रास्ते में टायर फट जाने से तेज रफ्तार गाड़ी पलट गई, जिससे उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर उन्हें इलाज के लिए ऋषिकेश एम्स में भेजा गया, जहां पर 4 लोगों ने दम तोड़ दिया।

वन विभाग के वाहन में कुल 10 लोग बैठे हुए थे जिनमें से 04 की मृत्यु हो गई है, 05 घायल हैं तथा अन्य 01 गायब है।
मृतकों का विवरण-
1-शैलेश घिल्डियाल (रेंजर चीला रेंज)
2- प्रमोद ध्यानी (डिप्टी रेंजर चीला रेंज)
3- सैफ अली खान पुत्र खलील निवासी चीला कॉलोनी (वन कर्मचारी)
4- कुलराज सिंह (अक्षा ग्रुप दिल्ली)

घायलों का विवरण-
1-हिमांशु गोसाई पुत्र गोविंद सिंह (वन विभाग)
2- राकेश नौटियाल (वन विभाग)
3- अंकुश (अक्षा ग्रुप दिल्ली)
4- अमित सेमवाल (वन कर्मचारी)
5- अश्वनी पुत्र बीजू पट्टी
उक्त दुर्घटना में आलोकी (वार्डन राजा जी नेशनल पार्क चीला) अभी गायब बताए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *