मनोज नौडियाल
रिखणीखाल।उत्तराखण्ड की महान विभूति श्री इन्द्रमणि बडोनी के जन्मदिवस पर शि० ब. रा० इ. कॉ डाबरी रिखणीखाल में लोक- संस्कृति दिवस के रूप में मनाया गया सर्वप्रथम प्रधानाचार्य और समस्त शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर श्री इन्द्रमणि बडोनी जी को याद किया गया। तत्पश्चात सुश्री अलका नेगी प्रवक्ता (इतिहास) व श्री विनोद कुमार डोबरियाल प्रवक्ता (संस्कृत) द्वारा श्री बडोनी जी के बारे में बताया गया छात्रों द्वारा लोक संस्कृति दिवस के अवसर पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी गयी तथा उत्तराखण्डी पकवान बनाये गए, पूरा कार्यक्रम बहुत शानदार रहा जिसमें विशेष सहयोग प्रामती नौमी नेगी, श्रीमती लता जदली श्री अनिल नाथ, श्री हर्षदीप मनोज कुमार