सचिवालय में नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के निदेशक मण्डल की बैठक में राज्य में हवाई कनेक्टिविटी को और अधिक सुदृढ़ बनाते हुए राज्य के प्रत्येक जनपद और महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों को हवाई सेवा से जोड़ने के निर्देश दिए।
जौलीग्रांट के साथ ही पंतनगर एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की व्यवस्था करने एवं नैनी सैनी, चिन्यालीसौड़ व गौचर हवाई पट्टियों को भी सुविधायुक्त बनाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही चारधाम यात्रा के दौरान हेली टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग रोकने के लिये कारगर व्यवस्था बनाने एवं यूकाडा के अधिकारियों को उत्तराखण्ड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के आय के संसाधनों में वृद्धि करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक के दौरान राज्य की हवाई कनेक्टिविटी सुदृढ़ किए जाने हेतु विभिन्न प्रस्तावों पर भी सहमति प्रदान की गयी है। हमारी सरकार राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने तथा डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड की सफलता के लिए हवाई कनेक्टिविटी को सशक्त बनाने हेतु प्रतिबद्ध है।