मनोज नौडियाल
थलीसैंण।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर सर सी.वी. रमन को याद करते हुए भौतिक विज्ञान विभागीय परिषद के तत्वावधान में एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय वेबीनार: “Recent Trends in Materials and Physics” शीर्षक पर आयोजित किया गया, जिसमें देश-विदेश के शोध वैज्ञानिकों एवं विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। डाॅ. अनिकेत राणा जो कि एम्पेरियल काॅलेज लन्दन, यूनाइटेड किंगडम में रिसर्च एसोसिएट (शोध वैज्ञानिक) के रूप में कार्यरत हैं ने अपना व्याख्यान फोटो वोल्टेक अप्लिकेशन पर प्रस्तुत किया तथा विज्ञान के क्षेत्र में नवीन से नवीनतम शोध विषयों पर छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया। स्वानसी विश्वविद्यालय, यूनाइटेड किंगडम में पोस्ट डाॅक्टोरल रिसर्चर, डाॅ. राम दत्त ने आरगेनिक सोलर सेलः रिसेंट इमरजिंग अप्लिकेशन पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया तथा छात्र-छात्राओं को अपने शोधकार्य की जानकारी दी। ग्रेनोबिल इन्सटिटयूट आफ न्यूरो साइंस, फ्रांस के डाॅ. साहिल शर्मा, जो कि मैरी क्यूरी इंडिविजल फैलो से सम्मानित ने फिजिक्स आफ अल्ट्रासाउन्ड पर छात्र-छात्राओं को अल्ट्रासाउंड के दैनिक जीवन में अनुप्रयोग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाॅं प्रदान की।
स्ट्राथ क्लाइड विश्वविद्यालय ग्लासगो स्काॅटलैण्ड में शोध वैज्ञानिक के रूप में कार्यरत डाॅ. सन्दीप पांडेय जो कि राॅयल सोसाइटी न्यूटन इन्टरनेशनल फैलो से सम्मानित हैं ने अपना व्याख्यान ग्राफीन का उपयोग सोलर सेल टैक्नोलोजी में कैसे किया जा सकता है पर प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के समापन के दौरान छात्र-छात्राओं के द्वारा पूछे गये प्रश्नों का शोध वैज्ञानिकों द्वारा निराकरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. रेनू रानी बंसल एवं कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ. सुधीर सिंह रावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार द्वारा आनलाइन/आफलाइन प्रतिभाग किया गया।