सैनिक एकता को एकसूत्र में पिरोने का प्रयास जारी

मनोज नौडियाल
देहरादून।२० फ़रवरी २३ से ०६ नवम्बर २३ तक के आंदोलनों में सभी गौरव सैनानियों द्वारा तन मन धन से सैनिक एकता का परिचय देकर राजनैतिक माहौल में एक अनिश्चतता का भाव पैदा कर दिया अभी तक के सभी कार्यक्रमों में सैनिक पूर्वसैनिक वीरनारी व परिवारों के सदस्यों ने अपनी भूमिका का निर्वाहन बख़ूबी निभाने में समर्थता दिखाई , और सरकारों को चेताने का कार्य सफलता व अनुशासित होकर निभाया अभी तक के कार्यक्रमों में पूर्वसैनिकों की संख्याबल में वृद्धि हुई है , सेनाओं के तीनों बलों थल , वायु व जल सेना के वीर पूर्व सैनिकों ने अग्रिम भूमिका निभाई है ।

अब अपने कुनबे का विस्तार कर अर्धसैनिक बल , असम राइफ़ल व परिवारों को भी साथ लेकर एक मंच पर सहयोग की भूमिका पर अग्रसर होना है , जिससे राजनैतिक दलों में हमारी एकता का प्रमाण एक मिशाल बनकर प्रेषित करने में सफलता का संदेश दिया जाए । अभी तक राजनीतिक दलों ने आंदोलनों , रैलियों व प्रदर्शनों में गौरव सैनानियों को हल्के में लिया है , अब समय आ गया है कि हम अपने आंदोलनों को उग्र आंदोलित कर एकता के सूत्र में पिरो कर अपने कर्तव्यों के साथ साथ अधिकारों के लिए अपने संगठन को सुदृढ़ व समर्ध बनाने में सहयोग व योगदान करें । विगत समय में गौरव सैनानियों द्वारा कुछ व्यक्तिगत तथ्य सामने आए कि पूर्व सैनिकों को लोक सभा चुनावों में सक्रियता दिखानी चाहिए , यह सुझाव भी एक मायने में सही है जिससे राजनीतिक संगठनों को यह महसूस होगा कि हमारे समक्ष भी कोई है जो चुनौती दे सकता है ,

दूसरा सुझाव कि हमें नोटा का प्रयोग करना चाहिये हर व्यक्ति की अपनी अपनी सोच व समझ है संगठन उक्त सुझावों का स्वागत करता है । परन्तु चुनावों की प्रक्रिया में समय लगता है जैसे राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर संगठन को मानसिक व शारीरिक रूप से चुनावों के लिए तैयार करना , अभी यह चुनाव पाँच लोकसभा सीटों के लिए होना निश्चित होगा जिसमें संगठन की मज़बूती व पहचान , सामाजिक व भौगोलिक स्थिति को मध्य नज़र रखते हुए सैनिक बाहुल्य प्रदेश में सैनिक , पूर्वसैनिक, वीरनारियों व परिवारों भी अपना वर्चस्व रखते हैं ।इसके लिए सभी को संगठित होकर एक निर्णय लेना ही एक मात्र विकल्प होगा , इस मुहिम के लिए आप सभी गौरव सैनानी अपने – अपने सुझाव संगठन को मजबूत करने में दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *