मनोज नौडियाल
आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडाउन में सीबीएसई के दिशा निर्देशों के अनुसार 22 जुलाई से 28 जुलाई तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर शिक्षण सप्ताह का आयोजन किया गया। शिक्षण सप्ताह के अंतर्गत प्रत्येक दिन का थीम सीबीएसई के द्वारा दिया गया था । इस पर आधारित विभिन्न गतिविधियां विद्यालय में आयोजित की गई।
पहला दिन:* टीएलएम का उत्सव
दूसरा दिन:* मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता दिवस
तीसरा दिन* :खेल दिवस समारोह ।
चौथा दिन:* सांस्कृतिक दिवस समारोह ।
पांचवा दिन* : विद्यार्थियों को लैंसडाउन के ऐतिहासिक स्थान की सैर।
छठवा दिन* : माँ के लिए पौधा पहल दिवस।
सातवां दिन:* सामुदायिक भागीदारी दिवस।
प्रधानाचार्य श्री विजेन्द्र दत्त सुंद्रियाल ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होंगे और विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।