जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मनाया गया पृथ्वी दिवस

पृथ्वी दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर, पौड़ी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पौड़ी गढ़वाल द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अजय चौधरी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

सिविल जज (सी0डि0)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अकरम अली ने जानकारी दी कि स्वास्थ्य विभाग एवं हंस फाउंडेशन के सहयोग से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें न्यायालय परिसर में उपस्थित समस्त कर्मियों एवं आगंतुकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में कुल 94 बीपी/सूगर परीक्षण, 45 ओरल स्क्रीनिंग, 100 ईएनटी परीक्षण एवं 113 रक्त जांच की गई। इसके अतिरिक्त लगभग 40 लोगों को निःशुल्क दवाएं एवं चश्मे वितरित किए गए तथा विशेषज्ञों द्वारा परामर्श भी प्रदान किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार, तालुका विधिक सेवा समितियों श्रीनगर, लैंसडौन तथा कोटद्वार के पैनल अधिवक्ताओं एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रों में पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में विधिक साक्षरता शिविर एवं स्वच्छता अभियान आयोजित किए गए।

इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री लक्ष्मण सिंह, सिविल जज (सी.डि.) श्रीमती नेहा कय्यूम, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री प्रतीक मथेला, सीएमओ डॉ. पारुल गोयल, डॉ. शशांक उनियाल, हंस फाउंडेशन से डॉ. रणवीर, जिला सलाहकार श्वेता, नीति, दीपिका, अध्यक्ष बार एसोसिएशन पौड़ी सुभाष चंद्र रतूड़ी, सचिव गजेन्द्र सिंह सहित अधिवक्ता गण, न्यायालय के कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, द हंसी फाउंडेशन के सदस्य तथा बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *