मनोज नौडियाल
कोटद्वार। दिल्ली के एक कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से हुई तीन छात्रों की मौत के बाद अब कोटद्वार प्रशासन भी हरकत में आ गया है। आज एसडीएम, तहसीलदार, नगर निगम, शिक्षा विभाग और फायर सर्विस की टीम ने सभी कोचिंग सेंटर में छापेमारी की।छापेमारी के दौरान देवी रोड स्थित लक्ष्य कोचिंग सेंटर को बेसमेंट में चलाए जाने के कारण सील कर दिया गया। इस दौरान एक अधिकारी का पर्स भी कोचिंग सेंटर में छूट गया।
इसके अलावा बलूनी क्लासेस, रॉ क्लासेस, टॉपर्स कोचिंग सेंटर, समर्पण इंस्टीट्यूट सहित कई जगह इस्टीट्यूट से जुड़े मानकों को चेक करते हुए नोटिस जारी किया गया। इस दौरान बच्चों के पीने के पानी, वॉशरूम और साफ सफाई को लेकर भी टीम की ओर से कार्यवाही की गई। दरअसल, कोटद्वार में भवन निर्माण के दौरान प्रशासन को नक्शे में जिस जगह पार्किंग दिखाई जाती है,उसे बाद में इंस्टीट्यूट, जिम, रेस्टोरेंट या अन्य कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन आज प्रशासन हरकत में आया और कोचिंग सेंटर पर कार्यवाही की गई।एसडीएम सोहन सिंह सैनी के मुताबिक मानकों के विपरीत चलने वाले कोचिंग सेंटरों पर कार्यवाही की गई है।