जसपाल नेगी
स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव और जच्चा बच्चा की सुरक्षा को लेकर की जा रही कसरत अब रंग लाने लगी है अब महिलांए घर पर प्रसव के स्थान पर संस्थागत प्रसव को तवज्जो दे रही हैं जनपद पौड़ी में 26 प्रसव केन्द्रों में वित्तीय वर्ष 2023-24 में बेस चिकित्सालय श्रीकोट में सबसे अधिक 3242 प्रसव, हुये वहीं बेस चिकित्सालय कोटद्वार में 1607 जिला चिकित्सालय पौड़ी में 503 उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर में 260 व सी.एच.सी. पावौं में 239 प्रसव के साथ ही अन्य प्रसव केन्द्रों को मिलाकर कुल 7179 संस्थागत प्रसव हुये हैं जिसमें 392 गृह प्रसव हैं मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी डा0 प्रवीण कुमार का कहना है कि संस्थागत प्रसव में बढ़े आकडों से पता चलता है कि गर्भावस्था के दौरान स्वास्थ्य के प्रति महिलाएं अब जागरुक होने लगी हैं विभाग द्वारा मातृत्व सुरक्षा से सम्बन्धित कार्यक्रमों के सही ढंग से क्रियान्वयन से हम काफी हद तक संस्थागत प्रसवों को बढाने मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने में सफल हुये हैं
जिसमें वर्तमान समय में बढ़ती स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही जनपद की समस्त आशा कार्यकत्री, ए.एन.एम. और प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान है। विभाग का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को गुणवत्ता पूर्वक प्रसव पूर्व जांच की निःशुल्क सुविधा और बेहतर परामर्श के साथ ही सुरक्षित प्रसव की सुविधा उपलब्ध कराना है कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी आशा कार्यकत्री ए.एन.एम. व अन्य मेडिकल स्टाफ को समय समय पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव के लिए चिकित्सा इकाई तक लाने के लिए निःशुल्क वाहन सुविधा 108 जच्चा बच्चा को घर ले जाने के लिए खुशियों की सवारी 102 की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है इसके साथ ही प्रसव के 48 घंटे तक चिकित्सालय में रुकने पर राज्य सरकार द्वारा ईजा बोई शगुन योजना के तहत 2000 रु0 के साथ ही जननी शिशु सुरक्षा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को 1400 रु तथा श हरी क्षेत्र में 1000 रु0 की धनराशि प्रदान की जाती है। गर्भावस्था के दौरान बीपी, शूगर,ज्यादा या कम वजन,खून की कमी से प्रसव सम्बन्धी जटिलतायें बढ़ जाती हैं यदि गर्भवती महिलायें अपना ए.एन.सी. रजिस्ट्रेशन के उपरान्त अपना नियमित अन्तराल में चैकअप करवाती रहें तो प्रसव के दौरान होने वाली जटिलताओं को काफी हद तक कम किया जा सकता है जिसमें खून की कमी वाली गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोली के साथ ही पोषक पदार्थो के सेवन की सलाह दी जाती है प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रत्येक माह की 9 तारीख को सभी गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क अल्ट्रासाउंड और समस्त जांच की सुविधा प्रदान की जाती है। जनपद में हाई रिस्क प्रेग्नेंसी वाली महिलाओं की काव्या एप्प पर एंट्री करने के साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा प्रसव होने तक महिला के स्वास्थ्य की निगरानी की जाती है तथा आपदाग्रस्त क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं को प्रसव की संम्भावित तिथि से 15 दिन पूर्व बर्थ वेटिंग रुम के तौर पर संचालित वन स्टाप सेन्टर में रुकने की निःशुल्क व्यवस्था की जाती है।