कोटद्वार। देर शाम से क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है ।बारिश के चलते क्षेत्र की खोह नदी मालन, सुखरो व पनियाली गधेरा उफान पर रहे ।खोह नदी में रतनपुर मार्ग पर भूस्खलन के चलते जहां सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है वही रतनपुर में एक आवासीय भवन को खतरा उत्पन्न हो गया है