कोटद्वार । जनपद पौड़ी के कोटद्वार में लगातार देखने में आ रहा है कि यातायात पुलिस की क्रेन के चालक आमजन से अभद्र व्यवहार करते आ रहे हैं अब यह ही नहीं अब तो उनको चालान करने का अधिकार भी प्राप्त हो गया है तबसे वह लगातार लोगों से अभद्र व्यवहार करते हैं ।
ऐसा नहीं है कि उनकी शिकायत नहीं होती है किंतु इसके बावजूद भी पुलिस के अधिकारी इस क्रेन के चालक पर क्यों मेहरबान है यह समझ से परे है । जब इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि नौ पार्किंग वाली चालान बुक उन्हें दी रहती है जिसमें वह चालान करते है । अब देखना यह है कि इस कर्मचारी पर कब तक अधिकारी मेहरबान रहते हैं ।